Moral stories in Hindi | नैतिक कहानियां हिंदी में
एक स्कूल में बच्चों का एक फुटबॉल टीम था। पर वह टीम कभी जीत नहीं पाता था। क्योंकि उन सभी बच्चों में एकता की कमी थी। उन बच्चों में आपसी सूझबूझ की कमी थी। और वो बच्चे एक दूसरे के प्रति ईर्ष्या की भावना रखते थे । इन बातों से उस टीम का कोच बहुत परेशान रहता था। पर एक दिन उन बच्चों को एकता की अहमियत समझाने का एक अच्छा तरकीब उन्होंने ढूंढ निकाला। उन्होंने सभी बच्चों को एक साथ बुलाया। और सभी को ध्यान से देखने और समझने के लिए कहा।
उन्होंने एक बिस्किट का टुकड़ा लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया। कुछ देर बाद वहां पर एक चींटी आई और उस बिस्किट के टुकड़े के पास जा पहुंची। पर थोड़ी देर बाद वह वहां से चली गई । लगभग 1 मिनट बाद कुछ और चीटियां उस बिस्किट के टुकड़े के पास आई। अब वह सभी चीटियां उस टुकड़े को वहां से ले जाने की कोशिश करने लगे, पर ऐसा करने में वह असफल रहे । फिर थोड़ी देर बाद कुछ और चीटियां वहां पर आई और फिर से सभी चीटियां मिलकर उस बिस्किट के टुकड़े को वहां से ले जाने की कोशिश करने लगे और अब वह उस टुकड़े को वहां से ले जाने में सफल हो गए।
फिर कोच ने बताया : देखा बच्चों अगर वह पहली चींटी अकेली उस बिस्किट के टुकड़े को खाने की कोशिश करती तो ऐसा वो कभी नहीं कर पाती ,और अगर अकेली ले जाने की भी कोशिश करती, तो भी वह कभी नहीं कर पाती । इसीलिए उसने अपने दोस्तों को साथ में लिया और एक साथ में मिलकर उस भोजन को ले जाने में सफल हो गए। पहली वाली चींटी अगर केवल अपने लिए सोचती तो उसके हिस्से कुछ नहीं आता । लेकिन उसने अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर कोशिश की इसीलिए उन सब को सफलता मिली और सब को इतना अच्छा भोजन मिला । सभी ने एक साथ मिलकर मेहनत किया और उस मेहनत का फल सभी को बराबर मात्रा में मिला।
आगे से तुम सब को भी इन चीटियों की तरह ग्राउंड पर एकता दिखानी होगी । केवल अपने लिए नहीं अपने टीम के लिए तुम्हें खेलना है,और अपनी टीम को जिताना है।तुम्हारा टीम जब जीत जाएगा तब तुम सभी जीत जाओगे। और यह तभी संभव हो पाएगा जब तुम सभी एकजुट होकर खेलोगे ।
बच्चों ने कहा : सर हमें हमारी गलती समझ में आ गया। आगे से हम एक टीम की तरह ही खेलेंगे और आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम जरूर जीतेंगे ।
फिर तो मानो चमत्कार ही हो गया । वह सभी बच्चे अब एक टीम की तरह खेलने लगे , और कई मैच उन्होंने जीता और अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.